1  गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित-गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ये करिश्मा

भारत के इस बल्लेबाज के नाम है ये रिकॉर्ड

13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में 

पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन ने वीरेंद्र सहवाग के सामने 

राणा नवेद उल हसन के उस ओवर में वीरेंद्र सहवाग को 3 चौकों से 12 रन और 5 नो बॉल से 5 रन अतिरिक्‍त मिल गए, जो कुल 17 रन हो गए थे