PAK vs AFG: पाकिस्तान को घुटनों पर लाया अफगानिस्तान, 

6 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, पड़ोसियों पर दर्ज की पहली टी20 जीत

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज तक  पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच हरा नहीं पाई थी।

लेकिन उन्होंने शारजाह में शानदार क्रिकेट खेल इतिहास रच दिया

इस t20 में अपनी पहली जीत दर्ज़ कर इतिहास रच डाला 

AFG vs Pak T20के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए एक दमदार टीम उतारी है। और ये दमदार टीम ने pak को कड़ी सिखास्त दे कर रिकार्ड बना दीया 

राशिद की कप्तानी में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई जो मैच को पलट सकता है और टी-20 में सूरमा माना जाता है

मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के टी20 टीम में वापसी हुई है। ये तीन मैच 24, 26 और 27 मार्च को होंगे 24 मार्च के मैच को AFG ने 6 विकेट से जीता