चेन्नई में खेलने से धोनी को है मोहब्बत,
कैरियर के आखिरी दौर में भावुक हुए माही
धोनी ने चेन्नई के साथ जुड़ी हुई अपने मोहब्बत को बयां किया है.
यह भी साफ हो गया है कि धोनी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं.
आईपीएल सीजन 16 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी
धोनी ने एक बार फिर से संकेत दिया कि
शायद इस सीजन के बाद वो दोबारा मैदान पर खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा, ''और क्या कहूं. अब कुछ कह चुका हूं.
यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहां खेलना अच्छा लगता है.
दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है.''