IPL 2023: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के नए नियम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल किया। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टूर्नामेंट के इतिहास के पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बने।
आईपीएल के 16 वे सीजन का धमाकेदार आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के नए नियम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का प्रयोग किया। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टूर्नामेंट के इतिहास के पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बने। उन्हें खतरनाक बल्लेबाज अंबाती रायुडू की जगह गेंदबाजी के समय उतारा गया
अंबाती रायुडू ने बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद पर 12 रन बनाए। चेन्नई की टीम ने गेंदबाजी से पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को उतारने का फैसला किया। उसने सब्सीट्यूट के रूप में पांच खिलाड़ियों के नाम दिए थे। चेन्नई की लिस्ट में तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे थे। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने। उन्हें केन विलियम्सन की जगह बल्लेबाजी के समय उतारा गया।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे विलियम्सन
छक्का बचाने के प्रयास में केन विलियमसन ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को पकड़कर बाउंड्री के अंदर फेका। जैसे ही विलियमसन जमीन पर लैंड हुए तो वह चोटिल हो गए, यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह अपनी जगह से नहीं हिल पाए। बाद में उन्हें गुजरात टाइटंस के फीजियो लेकर गए।। उनके घुटने में चोट लगी थी। वह मैच से ही बाहर हो गए। गुजरात ने सब्सीट्यूट के रूप में साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर और केएस भरत का नाम तय किया था। सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए।
सैयद मुश्ताक अली में इस नियम का किया था प्रयोग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू किया गया था। उसके बाद इसे आईपीएल में भी शामिल करने का फैसला किया गया। इस नियम के तहत दोनों टीमें मैच के किसी भी समय में एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकती है। उसके स्थान पर कोई दूसरा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएगा। बाहर जाने वाला खिलाड़ी फिर मैच में भाग नहीं ले सकेगा
जानें क्या है ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’?
बता दें बीसीसीआई ने आईपीएल के सीजन 16 (IPL 2023) से एक नया नियम लागू किया है, जिसे इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule ) के नाम से जाना जा रहा है। ये नियम जब मैच शुरु होता है, तब ही शुरु होता है, जिसमें दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर जाते हैं और अपनी प्लेइंग XI नहीं बल्कि कुल 15 खिलाड़ियों का ऐलान करते है। जिसमें 1 खिलाड़ी तो प्लेइंग XI का हिस्सा होते है, लेकिन इसमें से 4 खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए तैयार रहते है। लेकिन इन 4 प्लेयर में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत खेल सकता है।
हालांकि खास बात ये है कि पारी के 14 ओवर के खत्म होने से पहले पहले कप्तान प्लेइंग इलेवन के एक खिलाड़ी को बाहर कर एक खिलाड़ी चार में से ले सकती हैं। लिहाजा 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा। लेकिन अगर मैच कम ओवर का होता है और मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है तो फिर ये नियम लागू नहीं हो पाएगा। इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है। साथ ही बता दें उस खिलाड़ी को ज्यादा इंपोटेंस दी जाएंगी, जो गेंद और बल्ले दोनों से ही घातक प्रदर्शन का दमखम रखता हो।
- टॉस के वक्त प्लेइंग-11 के साथ टीमों को अपने चार सब्सटीट्यूट भी बताने होंगे
- चार में से केवल एक सब्सटीट्यूट का ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होगा
- मैच में पारी के 14वें ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर भेजे जा सकते हैं
- जिस खिलाड़ी के बदले नए खिलाड़ी को भेजा जाएगा वह पूरे मैच से बाहर रहेगा। वह फील्डिंग भी नहीं कर सकेगा
- ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या प्लेयर के चोटिल होने के बीच ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतार या भेजा जा सकता है, चलते मैच के बीच बदलाव नहीं हो सकता
- बैटिंग कर चुके बल्लेबाज के बदले या फिर बॉलिंग कर चुके गेंदबाज के बदले भी इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर जा सकता है
- इम्पैक्ट प्लेयर पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता है और पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन किसी भी स्थिति में 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते
नियम में ये भी अहम पहलू
- अगर मैच देर से शुरू होता है या ऐसी संभावना होती है कि 10 ओवर का खेल भी नहीं हो पाएगा तो इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू नहीं होगा।
- यदि एक टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर लिया है और किसी कारण से मैच 10 ओवर का हो जाता है तो दूसरी टीम भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी
- यदि मैच और छोटा होता है और एक टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया है
क्या विदेशी खिलाड़ियों पर नहीं लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल?
बता दें इम्पैक्ट प्लेयर रूल में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर बनाने की अनुमति नहीं है। लेकिन अगर कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है, तो किसी विदेशी खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है।
गेंदबाज़ी टीम के लिए कैसे इस्तेमाल होगा ये नियम?
अगर कोई टीम किसी गेंदबाज़ की जगह इंपैक्ट खिलाड़ी को लाता है, तो वह इंपैक्ट खिलाड़ी अपने चार ओवर पूरा कर सकेगा। ऐसी स्थिति में कोई टीम पावरप्ले गेंदबाज़ों और डेथ ओवर गेंदबाज़ों को आपस में बदल सकती है। ऐसे मौक़े पर डेथ ओवर गेंदबाज़ के पास पूरे चार ओवर होंगे।
- Best Sad Shayri in Hindi – 100+ सैड शायरी इन हिंदी
- Tillu Square Movie Download Filmyzilla, Coolmoviez – FREE HD Movies Download 2023
- Rajesh Exports Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030
- Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye 2024
- Car Insurance Listening Answers 2024: Decoding the Secrets to Smarter Coverage