IPL 2023 CSK vs GT Dream11 Prediction
IPL 2023 का पहला मैच CSK और GT के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस पिछले साल की चैंपियन है। और CSK ने 4 बार IPL ट्रॉफी आपने नाम की है दोनो ही टीम दमदार है
GT vs CSK IPL 2023 Match Details:
Match: CSK VS GT : 1st Match |
Date: शुक्रवार/31 मार्च 2023, शाम 7:30 बजे |
Venue: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
For all the Dream11 Tips and Fantasy Cricket Live Updates, follow us on
Chennai Super Kings Full Squad for IPL 2023:
Chennai Super Kings Full Squad for IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।
Gujarat Titans Full Squad for IPL 2023
Gujarat Titans Full Squad for IPL 2023: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, नूर अहमद, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया।
पिच रिपोर्ट CSK VS GT
हम बात कर लेते हैं आज GT Vs CSK मैच की Ground के बारे में जहां ये मैच होगा, यहां मैच अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बॉलिंग और बैटिंग दोनों के लिए एक अनुकूल ग्राउंड माना जाता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बाउंड्री बहुत ही लम्बी है जिसके कारण यहाँ पर गेंद को बॉउंड्री के पार पहुँचाने में बल्लेबाजी को बहुत दिक्कत होती है जिसका फायदा स्पिन गेंदबाज उठा सकते है।
इस स्टेडियम में कुल पांच काली मिट्टी से बनी पिचें है और छह लाल मिट्टी से बनी हुई पिचें हैं। अगर हम दोनों पिचों की तुलना करे तो काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं। क्योकि काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं जिससे की मुकाबले में स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों को सहायता अधिक मिलती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शॉट खेलेंगे तो इस विकेट से खूब सारे रन बना सकते है। इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
Dream11 ground Report:
Dream11 ground Report: इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा फ़ायदा मिलता है, क्योकि इस मैदान की बाउंड्री लम्बी होने के कारन बैट्समेन को बड़ी हिट लगाना आसान नहीं होता जिसका फ़ायदा स्पिनर्स बखूबी उठा सकते है। इसके लिए स्पिनर्स बाउल को फ्लाइट कराना होगा जिससे की बैट्समेन बड़ी हिट लगाने के लिए मजबूर हो जाए।
CSK vs GT Dream11 Team Prediction
ये हो सकती है dream 11 की आज की बेस्ट टीम जो अच्छे परफॉर्म कर सकतें है
विकेटकीपर- MS Dhoni
बल्लेबाज- डेवोन कॉन्वे (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ऋद्धिमान साहा
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज – राशिद खान (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, दीपक चाहर
Dream11 Team के लिऐ कुछ महत्व पूर्ण Tips: इस मैदान पर जब भी क्रिकेट मैच खेला जाए तो आप अपने ड्रीम11 टीम में स्पिनर्स को जरूर शामिल करे। क्योकि मैदान की लम्बी बॉउंड्री होने के कारण इस मैदान पर स्पिनर्स अच्छे पॉइंट दे सकते है