तो दोस्तो आरबीआई का अभी हाल ही मे 2000 के नोट को लेकर एक अपडेट सामने आया है इस अपडेट में आरबीआई ने कहा है कि 2000 के नोट को सरकुल्शन से बाहर कर दिया गया है मतलब आसान भाषा मे कहा जाए तो 2000के नोट को बंद कर दिया जाएगा
आपको इस पोस्ट के द्वारा आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे
आरबीआई ने बताया कि सन 2016 में जब नोट बंदी की गई थीं तब 500 वा 1000 के नोट की पूर्ति करने के लिए 2000के नोट को छपा गया था
लेकिन जब इनकी कमी को पूरा कर दिया गया था तो 2018 वा 2019 मे 2000के नोट को छापना बंद कर दिया गया था
आरबीआई का फैसला
आरबीआई ने कहा है कि 2000 के नोट को सरकुल्शन से बाहर कर दिया है लेकिन अभी यहां नोट अमनिया नही है आरबीआई ने 23 मई से 30सितंबर तक बैंकों मे नोट बदलने के आदेश दिए है
आप 30 सितंबर से पहले जाकर अपने 2000 के नोट को बदलकर आ सकते हैं बैंक से आपको वैलिड कैरेंशी दे दी जाएगी
बैंक मे कैसे चेंज करे 2000 के नोट
आपको बैंक मे 23 मई से 30 सितंबर के बीच जाकर बैंक में नोट बदल सकते हैं आप एक दिन मे 2000 हजार के 10नोट मतलब 20000रुपए तक बदल सकते हैं एक दिन में
आपको नोट बदलने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसकी जानकारी आरबीआई बैंक को दे दी है
फैसला कब से लागू हो रहा है?
RBI ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि वो 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर रहा है। इसकी कोई तारीख या समय नहीं दिया है। यानी ये फैसला तत्काल मे से लागू हो गया है।
इस फैसले से बाजार पर क्या असर होगा
इस फैसले से बाजार पर कोई जायदा खास असर नहीं होगा लेकिन वियापारी आपसे 2000 के नोट लेने मे हिचकिचाहट करेंगे तो अच्छा होगा कि आप बैंक जाकर ही नोट को बदल ले जिसके चलते आपको कोई परेशानी का सामना ही न करना पड़े
यहां फैसला किसने लिया 2000 नोट बंदी का आए जाने
तो यहां फैसला आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के चलते लिया गया है ये फैसला आरबीआई ने जनता को और अच्छी सुविधा देने के लक्ष्य से क्या गया है लेने देन मे लोगो को अच्छे सुविधा वा अच्छी कोलिटी के नोट को लागू करने के लिए यहां क्या गया है
इससे जनता पर क्या असर होगा आए ये भी जाने
जब भी कोई बदलऊ होता है तो कुछ परेशानियां तो होती ही है इसमें भी आपको बैंक जाकर नोट बदल सकते हैं जैसे 2016मे किया गया था वैसे ही जैसे 2016 में 500 वा हजार की नोट बंदी हुई थीं और उसके बाद एक टाइम दिया था उसी तरह इस बार भी आपको समय दिया है आप टाइम से पहले बैंक जाकर नोट बदल सकते हैं
जैसे 2016 मे नोट बदलने के लिए लंबी लंबी लाइन लगी थीं वैसे ही कुछ नजारे देखने को मिल सकते हैं
यहां फैसला किन किन लोगों के लिए है
ये फैसला सभी लोगों के लिए है चाहे अमीर हो या गरीब सब लोगो के लिए ये फैसला सेम रहेगा आपको बैंक जाकर नोट बदल सकते हैं या डिपोजिट करके आ सकते हैं एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 20000 तक बदल सकते हैं यानी 2000 हजार के 10 नोट बदल सकतें है